आरजी कर : न्याय की मांग पर 100 जगहों से निकाली रैली

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के 17 नवंबर को 100 दिन पूरे हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:59 AM

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना के 17 नवंबर को 100 दिन पूरे हो गये. इंसाफ की मांग को लेकर सीनियर डॉक्टरों के संगठन ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स की देखरेख में गठित अभय मंच की ओर से रविवार को सोदपुर से श्यामबाजार तक रैली निकाली गयी. इस संबंध में प्रो डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने बताया कि घटना के 100 दिन पूरे हो गये हैं. पर, अब तक न्याय नहीं मिला है. रविवार शाम को मृत चिकित्सक के घर के पास सोदपुर से श्यामबाजार तक रैली निकाली गयी. यहां ””अभया”” (मृत चिकित्सक का प्रतीकात्मक नाम) की मां ने रैली में शामिल लोगों को मशाल सौंपा. इस रैली में 100 साइकिल सवार लोगों ने भी हिस्सा लिया.

वहीं, रविवार को कोलकाता और आस-पास के इलाकों में मृत चिकित्सक की याद में 100 जगहों पर 100 सेकेंड के लिए मौन रखा गया. सोदपुर के अलावा महानगर व आस पास के 100 क्रॉसिंग से 100 मशाल के साथ रैली निकाली गयी. रैली के श्यामबाजार पहुंचने पर जूनियर डॉक्टर फ्रंट के सदस्यों ने हिस्सा लिया. श्यामबाजार क्रॉसिंग के पास एक सभा का भी आयोजन किया गया. प्रो डॉ बंद्योपाध्याय ने बताया कि अभया मंच के स्वयं सेवकों को राज्य भर में तैयार करने की योजना है. ताकि, आरजी कर कांड को लेकर राज्य भर में मुखरता के साथ विरोध किया जा सके. अभया मंच की ओर से आयोजित रैली में बड़ी संख्या में आम लोग भी जुड़े थे. उधर, धर्मतला में अभया की याद में नागरिक समाज के लोगों ने मोमबत्ती जला कर न्याय की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version