आरजी कर : नदिया में विरोध पर मिले धमकी भरे पोस्टर
आरजी कर कांड को लेकर राज्य सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच, नदिया जिले में घटना के विरोध में छात्रों ने भी मौन जुलूस निकाला था. अब स्कूल में 'धमकी' भरे पोस्टर मिले हैं.
पोस्टर पर लिखा था- ””विरोध का दूसरा नाम मौत है””
प्रतिनिधि, कल्याणी
आरजी कर कांड को लेकर राज्य सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच, नदिया जिले में घटना के विरोध में छात्रों ने भी मौन जुलूस निकाला था. अब स्कूल में ””धमकी”” भरे पोस्टर मिले हैं. माजदिया में हुई इस घटना से इलाके में तनाव है.
गौरतलब है कि शनिवार को नदिया जिले के कृष्णागंज के माजदिया रेलबाजार इंग्लिश हाइस्कूल के छात्रों ने आरजी कांड के खिलाफ मौन जुलूस निकाला था. यह जुलूस स्कूल परिसर से शुरू हुआ था. इसके तीन दिनों बाद बुधवार को स्कूल के गेट पर धमकी भरे पोस्टर पाये गये. बुधवार को शिक्षक स्कूल में दाखिल हुए, तो देखा कि जगह-जगह पोस्टर लगा हुआ. पोस्टर पर लिखा था-””विरोध का दूसरा नाम मौत है.”” यह पोस्टर स्कूल के मुख्य गेट के बगल में भी लगा हुआ था. इसे देख कर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्कूल के छात्रों का कहना है कि हम विरोध के रास्ते से नहीं हटेंगे. न्याय मिलने तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है