आरजी कर कांड : कांचरापाड़ा में विरोध रैली के दौरान हंगामा

आरजी कर की घटना के विरोध में उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा में निकाली गयी एक रैली में जमकर हंगामा हुआ. एक पुलिस कांस्टेबल पर रैली में शामिल एक महिला से कथित तौर पर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 2:03 AM

प्रतिनिधि, कांचरापाड़ा

आरजी कर की घटना के विरोध में उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा में निकाली गयी एक रैली में जमकर हंगामा हुआ. एक पुलिस कांस्टेबल पर रैली में शामिल एक महिला से कथित तौर पर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है. पीड़िता ने आरोपी कांस्टेबल सुकुमार मांडी के खिलाफ हालीशहर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

आरजी कर कांड के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग पर रविवार रात ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के समर्थकों ने कांचरापाड़ा में एक संयुक्त रैली निकाली, जो बागमोड़ से हालीशहर थाने तक गयी. रैली में एक महिला मेडिकल रिप्रजेंटेटिव भी रैली में शामिल हुईं. आरोप है कि नशे में धुत हालीशहर थाने का एक पुलिस कांस्टेबल भी रैली में घुस गया और कथित तौर पर महिला से दुर्व्यवहार किया. इसके बाद लोगों ने घटना का विरोध किया, तो कांस्टेबल विवाद बढ़ता देख फरार हो गया.

पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने शिकायत में बताया कि ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के समर्थकों ने रैली निकाली थी, जिसमें वह भी शामिल थी.

महिला ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उसने एक पुलिस कांस्टेबल को रैली में प्रवेश कर हिलते-डूलते और लोगों को धक्का देकर जाते देखा, तो उसने शराब पीकर रैली में शामिल होने का विरोध किया. आरोप है कि इतना सुनते ही कांस्टेबल भड़क गया और महिला के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. यह देख रैली में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया, तो पुलिसकर्मी ने गाड़ी से भागने की कोशिश की, लेकिन लोग पीछे-पीछे थाने तक चले गये और प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद महिला ने पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. मौके पर बैरकपुर के डीसी नार्थ गणेश विश्वास समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version