रिक्शा चालक को सड़क पर मिला 15 लाख रुपये का चेक, पुलिस को सौंपा

बागुईहाटी थाना के आइसी अमित कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पीएनबी की सहायता से चेक के असली मालिक का पता लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:08 AM

कोलकाता. विधाननगर के बागुईहाटी के आटघरा निवासी 40 वर्षीय रिक्शा चालक नूर आलम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की. सड़क पर मिले तीन-तीन लाख रुपये के पांच चेक (कुल 15 लाख रुपये के चेक) पुलिस को सौंप दिये. जानकारी के मुताबिक, चिनार पार्क इलाके में होटल के सामने सड़क पर 3-3 लाख रुपये के हस्ताक्षर किये हुए पांच चेक मिले, जो पंजाब नेशनल बैंक के पूर्वांचल शाखा के एक खाते से जारी किये गये थे, जिसे उसने पुलिस को सौंप दिये. बागुईहाटी थाना के आइसी अमित कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पीएनबी की सहायता से चेक के असली मालिक का पता लगाया. बाद में खाताधारक से संपर्क किया गया और चेक सही व्यक्ति को सौंप दिये गये. इधर, रिक्शा चालक की ईमानदारी को देखते हुए उसे सम्मानित किया गया और उसे पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version