हुगली. रिसड़ा थाने की पुलिस ने नेल्को इलाके में नाका चेकिंग के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके नाम अमिताभ चक्रवर्ती और अभिषेक मंडल हैं. दोनों कोन्नगर और रिसड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर कोन्नगर की ओर जा रहे दोनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. जांच में उनके पास से एक बंदूक और दो राउंड कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गयी. दोनों को श्रीरामपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उन्हें सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी संजय सरकार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है