22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के ऋतब्रत राज्यसभा के लिए निर्विरोध विजयी घोषित

ऋतब्रत बनर्जी को विजेता घोषित किया गया और किसी अन्य पार्टी से कोई उम्मीदवार नहीं था.

कोलकाता.राज्यसभा उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ऋतब्रत बनर्जी को शुक्रवार को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बनर्जी को विजेता के तौर पर प्रमाण पत्र सौंपा. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने कहा, “ऋतब्रत बनर्जी को विजेता घोषित किया गया और किसी अन्य पार्टी से कोई उम्मीदवार नहीं था.” तृणमूल कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बनर्जी को संसद के ऊपरी सदन का सदस्य चुने जाने पर बधाई दी. तृणमूल ने पोस्ट के साथ प्रमाणपत्र की एक तस्वीर भी साझा करते हुए पोस्ट में कहा, “सार्वजनिक सेवा के प्रति उनका समर्पण देश के विधायी ढांचे को और मजबूती देगा.” विधानसभा में प्रमाणपत्र प्राप्त करते समय बनर्जी के साथ तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष और वरिष्ठ मंत्री अरूप विश्वास भी थे. बनर्जी ने नौ दिसंबर को पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. तृणमूल ने सात दिसंबर को ऋतब्रत बनर्जी को 20 दिसंबर को होनेवाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. सितंबर में पार्टी के राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होना था. ऋतब्रत वर्ष 2017 तक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) में थे और 2014 से इसके राज्यसभा सांसद रहे. माकपा से निष्कासित होने के बाद वह तृणमूल में शामिल हो गये थे. वह राज्य में तृणमूल की ट्रेड यूनियन – इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रेड यूनियन (आइएनटीटीयूसी) के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें