तीन नदियों के संगम पर है बांध
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
संदेशखली दो नंबर ब्लॉक के मणिपुर ग्राम पंचायत में छोटा कलागाछी और बड़ो कलागाछी नदी और रायमंगल तीन नदियों के संगम पर 100 फीट बांध धंस गया.
घटना के बाद ब्लॉक प्रशासन, संदेशखाली पंचायत समिति के कृषि सिंचाई सहकारी कार्यकर्ता दिलीप मल्लिक ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने मजदूरों के सहारे बड़ी आपदा को रोकने के लिए कार्य शुरू किया. बांध की मरम्मत के लिए मिट्टी की बोरियों का इस्तेमाल किया गया. प्रखंड प्रशासन ने बांध की शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाये. वहां काम भी शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

