लापता शख्स के लिए किया सड़क जाम, बाद में तालाब से मिला शव

लापता हुए शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर इलाके के ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन पर सहायता न करने का आरोप लगाते हुए झाड़ग्राम-लोधाशुली मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 2:10 AM

हाथी के डर से जंगल में जाकर हुआ था लापता, ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाकर किया सड़क जाम

प्रतिनिधि, खड़गपुरझाड़ग्राम जिला अंतर्गत लोधाशुली से सटे जीतूशोल इलाके में हाथी के डर से जंगल में जाकर लापता हुए शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर इलाके के ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन पर सहायता न करने का आरोप लगाते हुए झाड़ग्राम-लोधाशुली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. हालांकि बाद में उसी शख्स का शव पुलिस ने जंगल से सटे तालाब से बरामद किया.

मृतक का नाम गोपाल महतो बताया गया है. दो दिनों पहले वह जीतूशोल के झिनकी की जंगल में बकरियां चराने गया था. उस दौरान जंगल में मौजूद हाथियों ने उस पर हमला करने की कोशिश की थी. किसी तरह से जंगल में चप्पल छोड़ कर वह जंगल से बाहर निकल आया था. बाद में वह फिर से जंगल में अपनी चप्पल वापस लाने गया था. उसके बाद से वह लापता हो गया था. ग्रामीणों ने उसकी तलाश के लिए ड्रोन ैwैभी उड़ाया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नही मिली. इलाके के ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन पर लापता गोपाल की तलाश में मदद न करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. इससे इलाके में यातायात बाधित हुआ. जानकारी मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी इलाके में पहुंचे और हालात को सामान्य करते हुए लापता शख्स की तलाशी में जुट गयी. पुलिस ने जंगल से सटे एक तालाब से उसका शव बरामद किया .शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि दोबारा जब वह जंगल में गया था, उसी समय वहां मौजूद हाथियों ने फिर से उस पर हमला करने की कोशिश की होगी. भागने के दौरान वह तालाब में गिर गया होगा. पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी .घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version