हुगली : विवाहेतर संबंध में अनबन युवक की सड़क पर हुई पिटाई
युवती का आरोप आत्महत्या करने का लिया था निर्णय उसने जहर पीया, लेकिन युवक पीछे हट गया
युवती का आरोप आत्महत्या करने का लिया था निर्णय उसने जहर पीया, लेकिन युवक पीछे हट गया हुगली. कोन्ननगर शकुंतला कालीबाड़ी मैदान में पुस्तक मेले के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. अचानक देखा गया कि तीन युवतियां एक युवक आ कॉलर पकड़ कर खींच रही हैं. युवक कुछ कहने की कोशिश करता, तो उसे थप्पड़ मारे जा रहे थे. यह नाटकीय दृश्य देखकर वहां कई लोग रुक गये, जिससे कोन्ननगर स्टेशन जाने वाली सड़क पर जाम लग गया. यह ड्रामा कुछ देर तक चलता रहा. बाद में कोन्ननगर फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची और युवक को अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार, रिसड़ा में रहने वाले इस युवक का पिछले पांच वर्षों से एक युवती के साथ संबंध था. हालांकि दोनों ही विवाहित थे. उनका प्रेम इतना गहरा था कि दोनों अपने-अपने जीवनसाथी से तलाक लेकर साथ रहने की सोच रहे थे. लेकिन यह संभव नहीं हो सका. इसके बाद दोनों ने एक साथ जहर पीकर आत्महत्या करने का फैसला किया. युवती का आरोप है कि उसने जहर पी लिया, लेकिन युवक पीछे हट गया. युवती दो दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही और फिर घर लौट आयी. इसके बाद से युवक ने सोशल मीडिया पर उसे हर जगह ब्लॉक कर दिया और उससे संपर्क करना बंद कर दिया. कोन्ननगर पुस्तक मेले के सामने उसे देखकर युवती ने उसे पकड़ लिया. युवक का दावा है कि युवती ने उससे तीन लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस का कहना है कि दोनों ही विवाहित हैं और उनके बीच विवाहेतर संबंध था. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है. अगर कोई शिकायत दर्ज होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है