बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत का काम पूरा
डीएम मुक्ता आर्य के निर्देशानुसार, जिला परिषद ने आरामबाग सब-डिविजन के तहत बाढ़ से प्रभावित 20 सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया है.
प्रतिनिधि, हुगली
डीएम मुक्ता आर्य के निर्देशानुसार, जिला परिषद ने आरामबाग सब-डिविजन के तहत बाढ़ से प्रभावित 20 सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया है. इसमें बालागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत एक सड़क सहित कुल 25 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का पुनर्निर्माण किया गया है. इसके अलावा, गोघाट-1 ब्लॉक के बाली ग्राम पंचायत के अंतर्गत गोयलचरा क्षेत्र (कालीपुर-दामोदर भाग) में बाढ़ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी हुगली जिलापरिषद के सभाधिपति रंजन धारा ने दी. इस बात की पुष्टि डीआइसीओ प्रदीप्त आचार्य ने की.
जिला परिषद व पश्चिम बंगाल राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार, दुर्गापूजा में दौरान उमड़ने वाली भीड़ के सफल संचालन के लिए 15 सड़कों की मरम्मत की है, जो करीब 42 किलोमीटर लंबाई में फैली हुई हैं. इसके साथ ही, लोक निर्माण विभाग ने बाढ़ से प्रभावित 30 सड़कों की मरम्मत पूरी की है, जिनकी कुल लंबाई 250 किलोमीटर है.
इसके अलावा, बाढ़ से प्रभावित 98 सड़कों की सूची (जो कुल 117 किलोमीटर लंबी हैं), राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजी गयी है. दुर्गापूजा के बाद इनकी मरम्मत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है