सिंगूर थाने की सक्रियता से टली डकैती, पकड़े गये तीन बदमाश

एएसआइ बासुदेव गोस्वामी को सूचना मिली कि आठ से नौ लोग हथियारों के साथ सिंगूर थाने के अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के पास चंदन बसु के बागानबाड़ी के निकट इकट्ठा हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 12:59 AM

हुगली. बुधवार की रात मोबाइल ड्यूटी करते समय एएसआइ बासुदेव गोस्वामी को सूचना मिली कि आठ से नौ लोग हथियारों के साथ सिंगूर थाने के अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के पास चंदन बसु के बागानबाड़ी के निकट इकट्ठा हुए हैं. जानकारी के बाद बासुदेव ने तुरंत सिंगूर थाने को सूचना दी और निर्देश मिलने पर तुरंत साथ में मौजूद कांस्टेबलों के साथ उस स्थान पर पहुंच गये. इधर, पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की. हालांकि उनसे से तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया. पकड़े गये आरोपियों के नाम सुदीप्त मंडल उर्फ भोला, प्रेम विश्वास और विक्की विश्वास हैं. सभी चंदननगर के रहने वाले हैं. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस, भुजाली और एक बाइक बरामद की गयी है. फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version