नदिया में वृद्धा को बांधकर की डकैती, लूट लिये गहने
इसी दौरान बदमाश घर में घुस आये. फिर शुरू हुई डकैती. बुजुर्ग महिला को रस्सी से बांध दिया गया और लूटपाट जारी रही.
करीब चार लाख के गहने लूट लिये गये
कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णनगर में 70 वर्षीय एक वृद्धा के हाथ-पैर बांधकर डकैती की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. जिले के कृष्णनगर नगरपालिका के 15 नंबर वार्ड के रायपाड़ा स्टेशन रोड इलाके की यह घटना है. परिजनों के मुताबिक मंगलवार रात को वृद्धा घर पर अकेली थी. इसी दौरान बदमाश घर में घुस आये. फिर शुरू हुई डकैती. बुजुर्ग महिला को रस्सी से बांध दिया गया और लूटपाट जारी रही. लाखों के सोने के आभूषण लूट लिये गये. घर से कई फर्नीचर भी लूट लिये गये. इस बीच घर लौटने के बाद परिवार वालों को डकैती का पता चला. फिर उन्होंने कृष्णनगर कोतवाली थाने में सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इस घटना से कौन-कौन जुड़ा है इसकी जांच की जा रही है. घर की मालकिन अंतरा साहा ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ म्यूजिक क्लास के लिए निकली थी. सास अकेली रहती हैं. वह ऊपर सो रही थीं. उन्होंने वापस आकर देखा तो बाहर का दरवाजा बंद नहीं था. खोलकर देखा तो सास को बांध कर रखा गया था. करीब लाख रुपये के सोने के आभूषण लूट लिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है