फर्जी सीबीआइ, आयकर, कस्टम व पुलिस अधिकारी बन व्यापारियों को लूटने वाला इरानी गैंग गिरफ्तार

लालबाजार के वाच सेक्शन टीम ने हावड़ा के बाउरिया से गिरोह के छह सदस्यों को दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:19 PM

लालबाजार के वाच सेक्शन टीम ने हावड़ा के बाउरिया से गिरोह के छह सदस्यों को दबोचा

मोचीपाड़ा में दो एवं गरियाहाट में एक वारदात को दे चुके हैं अंजाम

कोलकाता. खुद को सीबीआइ, आयकर, कस्टम एवं पुलिस अधिकारी बता ज्वेलरी व्यापारियों सहित अन्य लोगों से जांच के नाम पर उनसे कीमती सामान लेकर फरार होनेवाले इरानी गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम नवाब अली (42), अली रजा लालू अली उर्फ मिट्ठू (33), अमजद अली (40), फिरोज अली (42), अली भगवान (19), इकबाल बरकत अली (38) बताये गये हैं. ये कर्नाटक एवं महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं. इन्हें हावड़ा के बाउरिया स्थित एक गुप्त ठिकाने से गुरुवार देर रात दबोचा गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के विभिन्न इलाकों में खुद को सीबीआइ, आयकर, कस्टम एवं पुलिस अधिकारी बता शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को रोक कर जांच के नाम पर उनसे सोने के गहने, मोटी रकम एवं अन्य सामान लूटपाट कर फरार होने की घटनाएं लगातार बढ़ गयी थीं. मोचीपाड़ा थाने में दो एवं गरियाहाट थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने इसकी जांच शुरू की. विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर पता चला कि आरोपी इरानी गैंग के सदस्य हैं.

मामले की जांच के दौरान पता चला कि हावड़ा के बाउरिया में इरानी गैंग के सदस्य किराये के मकान में ठहरे हैं. फिर गुरुवार देर रात वाच सेक्शन की टीम हावड़ा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version