अनुब्रत को जमानत मिलने पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका पर तृणमूल ने कसा तंज

शुक्रवार को नयी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंडल को इडी के मामले में सशर्त जमानत दे दी

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:12 PM

कोलकाता. मवेशी तस्करी के मामले में बीरभूम से तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता अनुब्रत मंडल को अब धनशोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के मामले में भी जमानत मिल गयी है. शुक्रवार को नयी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंडल को इडी के मामले में सशर्त जमानत दे दी. मंडल को मिली जमानत को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआइ व इडी की जांच को लेकर तंज कसा है. साथ ही भाजपा पर भी निशाना साधा है. तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी की ओर से पहले ही आरोप लगाया जा चुका है कि बंगाल में हुए चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है और इसके लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का भी दुरुपयोग किया जा रहा है. तृणमूल नेता मंडल को गिरफ्तार करना, उन्हीं राजनीति में से एक है. अंतत: सत्य की जीत हुई है और मंडल को जमानत मिल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version