दुर्गापूजा को लेकर सियालदह मंडल की ट्रेनों व स्टेशनों पर आरपीएफ सतर्क

दुर्गापूजा के दौरान सियालदह मंडल के उपनगरीय इलाकों से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से कोलकाता पहुंचते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:12 AM

कोलकाता. दुर्गापूजा में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सियालदह मंडल ने व्यापक इंतजाम किये हैं. दुर्गापूजा के दौरान सियालदह मंडल के उपनगरीय इलाकों से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से कोलकाता पहुंचते हैं. पूजा दर्शन को आने वाले यात्रियों के लिए सियालदह मंडल में रात भर इएमयू विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. 24 घंटे उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन होगा. इसके अलावा, शांति और व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. खासकर रात के समय महिलाओं की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. प्रमुख स्टेशनों पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. रेलवे यात्रियों की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए कुछ स्थानों पर कतार प्रबंधन प्रणाली, भीड़ नियंत्रण अवरोधक और साइनेज भी लगाये गये हैं. रविवार को पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंडल प्रबंधक सियालदह दीपक निगम ने संबंधित मंडल अधिकारियों के साथ विधाननगर और सियालदह स्टेशनों का दौरा किया. उन्होंने पूजा के दौरान कोलकाता आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये. श्री निगम ने पूजा के दौरान सियालदह और विधाननगर स्टेशनों पर व्यस्त समय में यानी शाम पांच बजे से तड़के तीन बजे तक अधिक संख्या में सफाई कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सियालदह और विधाननगर, दोनों स्टेशनों पर पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर के साथ प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने छह से 12 अक्तूबर तक किसी भी वाणिज्यिक कर्मचारी को छुट्टी न देने की भी सलाह दी है. दोनों स्टेशनों पर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगजनों की सहायता के लिए अधिक स्ट्रेचर भी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version