आरपीएफ ने यात्रियों का 2.62 करोड़ का खोया सामान किया बरामद
यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा गलती से अपना सामान भूल जाने की घटनाएं अकसर होती रहती हैं.
कोलकाता. यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा गलती से अपना सामान भूल जाने की घटनाएं अकसर होती रहती हैं. इन घटनाओं के बाद यात्रियों के समानों की सुरक्षा के लिए रेलवे बोर्ड स्तर पर ‘अमानत’ नामक एक अभियान चलाया जा रहा है, जो काफी प्रभावी साबित हुआ है. पूर्व रेलवे की बात करें, तो इसके तहत, इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक आरपीएफ ने विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में खोये या छूटे 1,969 सामान बरामद किये हैं. बरामद सामानों की कुल कीमत लगभग 2.62 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इन सामानों में इलेक्ट्रॉनिक्स और आभूषण से लेकर दस्तावेज और अन्य शामिल हैं. बरामद सामानों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने यात्रियों को सतर्क रहने तथा किसी भी खोए सामान की निकटतम आरपीएफ कर्मियों या स्टेशन अधिकारियों को सूचना देने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है