आरपीएफ ने 12.86 करोड़ का अवैध सामान किया जब्त

हरियाणा व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान रेलवे द्वारा तैनात आरपीएफ जवानों ने शांति और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 12:55 AM

हरियाणा व कश्मीर चुनाव के दौरान हुई कार्रवाई

संवाददाता, कोलकाता

हरियाणा व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान रेलवे द्वारा तैनात आरपीएफ जवानों ने शांति और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस अवधि में आरपीएफ की सतर्कता के फलस्वरूप 12.86 करोड़ रुपये का अवैध सामान को रोका गया. इनमें नशीले पदार्थ, शराब, नकदी और ऐसी अन्य चीजें शामिल थीं, जिनका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हो सकता था. उल्लेखनीय है कि हरियाणा व जम्मू-कश्मीर विस चुनावों के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया था. यह अभियान 16 अगस्त से शुरू होकर पांच अक्तूबर तक चला. हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेलवे के जरिए अवैध गतिविधियों को रोकने में एक बड़ी सफलता मिली.

आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने बेहतरीन ड्यूटी निभाने के लिए आरपीएफ टीम की सराहना करते हुए कहा, प्रत्येक चुनाव हमारे लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version