सीसीटीवी के लिए मंजूर किये गये 120 करोड़ रुपये: सीएम
हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जहां टाॅयलेट नहीं है, वहां इसकी व्यवस्था की जायेगी.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में लाये गये दुष्कर्म विरोधी अपराजिता महिला व बाल सुरक्षा संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सुरक्षा के सवाल पर कहा कि उन्होंने पहले ही स्वास्थ्य सचिव से कहा था कि जिन मार्गों पर नर्स और महिला डॉक्टर यात्रा करती हैं, उनकी निगरानी की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा : इसके लिए 120 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जहां टाॅयलेट नहीं है, वहां इसकी व्यवस्था की जायेगी. हमने रातिरेर साथी का भी प्रावधान किया है, जिसमें कहा गया है कि महिलाएं एक दिन में 12 घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं करेंगी. अस्पतालों में महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जायेगी. हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है