19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण पर खर्च होंगे 1549 करोड़

गौरतलब है कि इससे पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बंगाल के बागडगोरा हवाईअड्डे पर नये सिविल एन्क्लेव के विकास को मंजूरी दी है.

कोलकाता. केंद्र सरकार ने राज्य में एक और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना के मद्देनजर उत्तर बंगाल में स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट के पुनर्विकास की योजना बनायी है. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए नया टर्मिनल बनाया जायेगा, जिसका शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बंगाल के बागडगोरा हवाईअड्डे पर नये सिविल एन्क्लेव के विकास को मंजूरी दी है. इस संबंध में शनिवार को दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सिलीगुड़ी के कावाखाली मैदान में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जायेगा, जहां जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. श्री बिष्ट ने बताया कि प्रस्तावित टर्मिनल की नयी बिल्डिंग करीब 70,390 वर्गमीटर में फैली होगी, जो मौजूदा एयरपोर्ट से लगभग सात गुना बड़ी होगी. मौजूदा बागडोगरा एयरपोर्ट लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. उन्होंने बताया कि इसे 3000 पीक आवर यात्रियों (पीएचपी) को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसकी वार्षिक क्षमता 10 मिलियन यात्रियों को संभालने की हो जायेगी.

नया टर्मिनल बनने से पूरे उत्तर-पूर्व भारत के राज्यों का होगा विकास

बताया जाता है कि बागडोगरा एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का निर्माण कार्य आगामी दो वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा और इसके पूरा होने से उत्तर बंगाल के जिलों के साथ-साथ उत्तर-पूर्व भारत में स्थित राज्यों को भी काफी लाभ होगा. इससे उत्तर बंगाल में चाय उद्योग, पर्यटन सेक्टर, होटल उद्योग काफी विकसित होगा और यहां के लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. इस परियोजना में ए-321 किस्म के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग स्थलों वाला एक ‘एप्रन’ भी बनाया जायेगा. पर्यावरण पर विशेष ध्यान देते हुए, टर्मिनल बिल्डिंग एक ग्रीन बिल्डिंग होगी, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को एकीकृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें