रात्रिरेर साथी योजना के लिए 157 करोड़ रुपये आवंटित
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद राज्य के सभी सरकार मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से विशेष जोर दिया गया है.
संवाददाता, कोलकाता
रजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद राज्य के सभी सरकार मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से विशेष जोर दिया गया है. बुधवार को राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा गया है. प्रस्तावित बजट घोषणा में वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक सह अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ””””रात्रिरेर साथी”””” नामक योजना बनायी गयी है. इस परियोजना के लिए 157 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है.बजट में घोषणा की गयी है कि 157 करोड़ रुपये की लागत से प्रत्येक सरकारी अस्पतालों में विशेष कर महिला स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अलग से विश्राम कक्ष और शौचालय बनाये जायेंगे. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को सीसीटीवी से कवर किया जायेगा. पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष व्यवस्था होगी. अस्तालों के हर कोने में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी.
कैंसर की चिकित्सा के लिए सरकार की योजना
जानलेवा बीमारी कैंसर की चिकित्सा के लिए राज्य सरकार ने एसएसकेएम, नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज, सिलीगुड़ी में दो-दो अत्याधुनिक कैंसर केंद्र स्थापित करने के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं. जहां, नि:शुल्क कैंसर का इलाज किया जायेगा. वहीं, सारग दत्त मेडिकल कॉलेज, बर्दवान मेडिकल कॉलेज, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में तीन टर्शियरी कैंसर केयर सेंटर स्थापित किये जायेंगे. भविष्य की घोषणाओं के साथ-साथ, इस वर्ष के बजट में पिछले वर्ष बंगाल की कई सफलताओं पर प्रकाश डाला गया है. बजट में घोषणा की गई कि पिछले वर्ष बंगाल में ””””””””चोखेर आलो”””””””” परियोजना के तहत 1.35 करोड़ अधिक लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया. वहीं 12.45 लाख मरीजों की मोतियाबिंद की सर्जरी की गयी है. इस परियोजना के तहत 14.48 हजार लोगों को मुफ्त चश्में दिये गये हैं. वहीं राज्य में पहले ही 10 जिलों को मोतियाबिंद मुक्त घोषित किया जा चुका है. बजट में राज्य जल्द ही दो और मदर एंड चाइल्ड केयर हब बनाये जावे की घोषणा की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है