पटना-शालीमार दूरंतो के यात्री के पास से 17.94 लाख रुपये बरामद

हावड़ा के शालीमार रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक यात्री को रुपयों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:43 AM

शालीमार स्टेशन से हिरासत में लिया गया आरोपी युवक हावड़ा का रहने वाला

संवाददाता, कोलकाता

हावड़ा के शालीमार रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक यात्री को रुपयों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया है. वह शख्स पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस का यात्री था. शनिवार सुबह वह शालीमार स्टेशन पर ट्रेन से उतरा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रेलवे सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम विनय कुमार है. हावड़ा के पीके बनर्जी रोड निवासी उस युवक के बैग से 17 लाख 94 हजार रुपये बरामद किये गये. हावड़ा स्टेशन पहुंची दूरंतो एक्सप्रेस के बाद जीआरपी कर्मियों को उक्त युवक पर संदेह हुआ. उसके बैग की तलाशी ली गयी, जिसके बाद उसके बैग से लाखों रुपये मिले. रेलवे राजकीय पुलिस के अधिकारी युवक से जानना चाहे कि वह इतनी नकदी कहां से लेकर आया है. इसका जवाब देने वह असमर्थ रहा. इसके बाद जीआरपी अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेते हुए रुपयों को जब्त कर लिया. आरोपी की तलाशी में उसके पास से 17 लाख से ज्यादा कैश और पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस का टिकट भी मिला. उसके पास से बरामद सभी नोट 500 के हैं. उससे पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version