बाढ़ नियंत्रण को विश्व बैंक से मिले “3000 करोड़ का हुआ दुरुपयोग

चटर्जी ने कहा कि दामोदर घाटी के निचले क्षेत्र और रूपनारायण नदी के किनारों पर कम से कम 30 विधानसभा क्षेत्र हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:38 AM

कोलकाता. राज्य में बाढ़ की भयावह स्थिति को लेकर एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डीवीसी के खिलाफ मोर्चा खोल रही हैं. वहीं, प्रदेश भाजपा इसके लिए तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. इस बीच भाजपा नेता जगन्नाथ चटर्जी ने राज्य सरकार पर बाढ़ नियंत्रण फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ नियंत्रण के लिए व मुंडेश्वरी नदी से गाद हटाने सहित अन्य कार्यों के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया था, विश्व बैंक से फंड मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. इसकी वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है. काम ठीक से पूरा नहीं होने के कारण खानाकुल के छह लाख लोग विस्थापित हो गये हैं और इसके लिए तृणमूल सरकार जिम्मेदार है. चटर्जी ने कहा कि दामोदर घाटी के निचले क्षेत्र और रूपनारायण नदी के किनारों पर कम से कम 30 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से अधिकतर सीटों पर तृणमूल के विधायक हैं. उन्होंने आरोप है कि इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के साथ-साथ ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के अन्य जन प्रतिनिधियों ने बाढ़ नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा विश्व बैंक से लिये गये ऋण का पैसा लूटा है. हालांकि, भाजपा नेता ने किसी भी विधायक या नेता के नाम का उजागर करने से इंकार कर दिया. उन्होंने दावा किया कि सभी शिकायतें विश्व बैंक के अधिकारियों को विस्तृत रूप में सौंपी गयी हैं और इसकी जांच कराने की मांग की गयी है.

दुर्गापूजा के दौरान बारिश की संभावना

कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान बारिश की संभावना से अलीपुर मौसम विभाग ने इंकार नहीं किया. दशहरा (13 अक्तूबर) तक दक्षिण व उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी. हालांकि यह विक्षिप्त रूप से होगी. विभाग ने बताया कि पांच से नौ अक्तूबर, षष्ठी तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं, 10 अक्तूबर, सप्तमी से दशहरा तक दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. किसी जिले के लिए कोई सतर्कता जारी नहीं की गयी है. मछुआरों के लिए भी कोई अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवात बना हुआ है. इसके प्रभाव से ही बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version