3611 किमी सड़कों की मरम्मत पर हुए 3,967 करोड़ खर्च
राज्य में अप्रैल 2023 से जून 2024 के बीच 3,967 करोड़ रुपये की लागत से कुल 3,611 किलोमीटर सड़कों की पूरी तरह से मरम्मत, विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण किया गया है.
कोलकाता. राज्य में अप्रैल 2023 से जून 2024 के बीच 3,967 करोड़ रुपये की लागत से कुल 3,611 किलोमीटर सड़कों की पूरी तरह से मरम्मत, विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण किया गया है. राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री पुलक राय ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने प्रश्नोत्तर काल में एक सदस्य के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 207 करोड़ रुपये की लागत से 7,765 किलोमीटर सड़कों के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत की गयी. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल राजमार्ग विकास निगम लिमिटेड राज्य के शहरों और दूरदराज के क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क विकसित करने के लिए काम कर रहा है. मंत्री ने कहा कि कल्याणी एक्सप्रेसवे के फोर लेन (चार लेन) का काम पूरा होने वाला है और यह जल्द ही पूरी तरह से चालू हो जायेगा. कोलकाता और कल्याणी के बीच भीड़-भाड़ वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-12 के विकल्प के रूप में काम करने वाले राज्य राजमार्ग से फिलहाल वाहनों की आवाजाही जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है