पूर्व इंजीनियर के ठिकाने से 7 करोड़ नकद व गहने बरामद
राज्य की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने एगरा नगरपालिका के पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर चंदन दास के ठिकाने पर छापेमारी कर करीब सात करोड़ रुपये नगद व सोने के कीमती गहने बरामद किये हैं.
एगरा नगरपालिका के पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर के ठिकानों पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की छापेमारी
प्रतिनिधि, हल्दियाराज्य की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने एगरा नगरपालिका के पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर चंदन दास के ठिकाने पर छापेमारी कर करीब सात करोड़ रुपये नगद व सोने के कीमती गहने बरामद किये हैं.मंगलवार अपराह्न से शाम तक एगरा में दास के आवास पर अभियान चलाया गया. कोलकाता में भी दास के एक फ्लैट की तलाशी ली गयी. उनपर आरोप है कि एगरा नगरपालिका में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर रहने के दौरान उन्होंने वित्तीय अनियमितता की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उनका तबादला धूपगुड़ी नगरपालिका में कर दिया गया. उसी मामले की जांच के तहत भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने एगरा नगरपालिका के पूर्व इंजीनियर के ठिकाने पर छापेमारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है