जोका- एस्प्लेनेड मेट्रो के लिए 914 करोड़ रुपये आवंटित
केंद्रीय बजट में कोलकाता की मेट्रो परियोजनाओं के लिए पहले की तुलना में कम राशि का आवंटन हुआ है. बजट रिपोर्ट के अनुसार, इस बार दमदम एयरपोर्ट-न्यू गरिया वाया राजारहाट रेल परियोजना के लिए केवल 720.72 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
कोलकाता. केंद्रीय बजट में कोलकाता की मेट्रो परियोजनाओं के लिए पहले की तुलना में कम राशि का आवंटन हुआ है. बजट रिपोर्ट के अनुसार, इस बार दमदम एयरपोर्ट-न्यू गरिया वाया राजारहाट रेल परियोजना के लिए केवल 720.72 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. हालांकि, इस परियोजना का संशोधित बजट 1,550 करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि केंद्र से कम धनराशि आवंटित होने से परियोजना का काम लटक सकता है. हालांकि, जोका-एस्प्लेनेड मेट्रो रेलवे के लिए पिछले वर्ष के बजट की तुलना में राशि में थोड़ी वृद्धि की गयी है. इस मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 914 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. मेट्रो सूत्रों के अनुसार, पिछले साल इस रूट के लिए संशोधित बजट 850 करोड़ रुपये था. बजट में कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए संशोधित आवंटन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. केवल 500 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है