कांकीनाड़ा की नफरचंद जूट मिल में बवाल, श्रमिकों ने किया काम बंद

उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा स्थित नफरचंद जूट मिल में शुक्रवार रात एक महिला श्रमिक के साथ हुए विवाद के बाद शनिवार शाम से श्रमिकों ने काम बंद कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 1:14 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा स्थित नफरचंद जूट मिल में शुक्रवार रात एक महिला श्रमिक के साथ हुए विवाद के बाद शनिवार शाम से श्रमिकों ने काम बंद कर दिया. शनिवार सुबह छह बजे से चार बजे शाम तक काम होने के बाद श्रमिकों ने पूरी तरह काम बंद कर दिया. मामले को लेकर रविवार को बैठक होने की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बी शिफ्ट खत्म होने के करीब 3.45 बजे के वाइंडिंग विभाग की एक महिला कर्मी सोमा कंधार का विभाग के प्रभारी से विवाद हो गया था. सोमा का आरोप है कि विभाग प्रभारी ने उन्हें धक्का दिया और कथित तौर पर महिला की पिटाई भी की. घटना को लेकर नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों ने विरोध किया.

आरोप है कि घटना का विरोध करने पर मिल अधिकारियों ने वाइंडिंग विभाग के चार कर्मचारियों को गेट से बाहर निकाल दिया. रात्रि पाली के कर्मचारियों ने शनिवार शाम से चारों की पुन: बहाली की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर काम बंद कर दिया. महिला कर्मी ने भाटपाड़ा थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है.

कर्मचारियों की मांग है कि उन चारों साथियों को बिना शर्त काम पर वापस रखा जाये, जिसके बाद ही काम शुरू होगा. इधर,मिल की श्रमिक यूनियन बीएमएस के जनरल सेक्रेटरी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मिल प्रबंधन की ओर से रविवार को बैठक होने की संभावना है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो काम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version