आरजी कर से वायरल चिट्ठी पर मचा घमासान
आरजी कर मेडिकल कॉलेज फिर सुर्खियों में है. गुरुवार को व्हाट्सएप पर एक पत्र वायरल हुआ है, जो मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी के नाम से लिखा गया है.
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज फिर सुर्खियों में है. गुरुवार को व्हाट्सएप पर एक पत्र वायरल हुआ है, जो मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी के नाम से लिखा गया है. इसमें अस्पताल के डॉ तापस प्रमाणिक और नीलांजन घोष ने परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाया है. पत्र में डॉक्टर सहित कई लोगों के नाम हैं. पत्र के नीचे केवल जूनियर डॉक्टर लिखा है. अब प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का एक बड़ा वर्ग सवाल उठा रहा है कि यह क्या यह पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचा है? पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीजेडीए) के प्रवक्ता डॉ श्रीश चक्रवर्ती ने कहा कि यह पत्र हमारी ओर से नहीं लिखा गया था. मैं यह नहीं कह सकता कि इसे किसने लिखा है. लेकिन परीक्षा में अनियमितता का आरोप है, तो घटना की उचित जांच आवश्यक है. उधर, डॉक्टर तापस प्रमाणिक ने पहले ही कॉलेज के प्रिंसिपल के पास शिकायत दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है