विमान में बम होने की अफवाह फैलानेवाला खुफिया अधिकारी!
हाल ही में नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैलाने के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति से पूछताछ में चौकाने वाला तथ्य सामने आया है. गिरफ्तार व्यक्ति आइबी का अधिकारी है.
कोलकाता. हाल ही में नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैलाने के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति से पूछताछ में चौकाने वाला तथ्य सामने आया है. गिरफ्तार व्यक्ति आइबी का अधिकारी है. जानकारी के मुताबिक 14 नवंबर को नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैलायी गयी थी, जिसके बाद विमान को छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर ही आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी थी. 187 यात्रियों और छह केबिन क्रू सदस्यों को तुरंत सुरक्षित लैंडिंग के बाद उतारा गया था. हालांकि, विमान की तलाशी में कहीं कुछ बम नहीं मिला था, जिससे साफ हो गया था कि विमान में बम होने की सूचना अफ़वाह थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है