पाकिस्तान, बांग्लादेश व अन्य राज्यों से फर्जी प्रोफाइल बनाकर फैलायी जा रही अफवाह
आरजी कर की घटना को लेकर सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे हैं फर्जी पोस्ट
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की हत्या एवं उसके साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर सोशल मीडिया में लगातार बेसलेश एवं भड़कीले संदेश वाले पोस्ट फैलाने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने अब तक 280 लोगों को चिन्हित किया है. इसमें कई लोगों को लालबाजार बुलाकर पूछताछ की गयी है, कइयों से पूछताछ की जा रही है. इसे लेकर कोलकाता पुलिस ने एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. लालबाजार सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच में पता चला है कि जिन प्रोफाइल से आरजी कर की घटना को लेकर फेक पोस्ट किया जा रहा है, उनमें से कई प्रोफाइल ऐसे पाये गये हैं, जिन्हें पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से ऑपरेट किया गया है. अब तक ऐसे प्रोफाइल की जांच में 30 ऐसे प्रोफाइल पाये गये हैं, जो पड़ोसी देश से संचालित किये जा रहे थे. ऐसे प्रोफाइल को डिलिट करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं, देश के विभिन्न राज्यों से भी कई लोग बिना किसी तथ्य के फर्जी पोस्ट करते पाये गये हैं. ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर लालबाजार बुलाया गया है. अब तक सोशल मीडिया में आरजी कर की घटना को लेकर फर्जी पोस्ट करने के आरोप में 280 लोगों को नोटिस भेजा गया है. जिनमें से 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गयी है. ऐसे करनेवाले लोगों को लगातार लालबाजार बुलाकर उनसे पूछताछ की जा रही है. किन तथ्यों के आधार पर उन्होंने ऐसा पोस्ट किया, इस बारे में भी उनसे पूछा जा रहा है. कोलकाता पुलिस की तरफ से राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश जैसे जगहों पर रहनेवाले लोगों को भी लालबाजार बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है