प्रतिनिधि, हुगली.
वर्तमान समय में साइबर अपराध जिस तीव्र गति से आम लोगों का जीवन कठिन बना रहा है, वह वास्तव में चिंता का विषय है. इसी को ध्यान में रखते हुए, हुगली ग्रामीण पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है. जिले के चंडीतला थाने की पुलिस की ओर से जनाई बाजार में एक साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया.
आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी से जुड़ी विभिन्न जानकारियां वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गयीं. लोगों को डिजिटल गिरफ्तारी, मास्क आधार, विभिन्न ऑनलाइन लोन धोखाधड़ी, सेक्सटॉर्शन, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और 1930 हेल्पलाइन नंबर पर साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में चंडीतला के एसडीपीओ तमाल सरकार, जनाई एसबीआइ शाखा के प्रबंधक, चंडीतला थाने के विभिन्न पुलिस अधिकारी और हुगली ग्रामीण पुलिस के अधिकारी तथा चंडीतला थाने की साइबर टीम के सदस्य उपस्थित रहे. इस आयोजन में लोगों का उत्साह देखने लायक था. उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया, जिससे उनकी शंकाओं का समाधान हुआ. लोगों को समझाया गया कि यदि वे किसी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत अपने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करायें, ताकि उनके मेहनत की कमाई ठगों के हाथों में न जाये. साथ ही, उनसे अनुरोध किया गया कि वे इस जागरूकता अभियान से प्राप्त ज्ञान को अपने परिचितों तक भी पहुंचाएं. हुगली ग्रामीण पुलिस द्वारा इस प्रकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे, ताकि साइबर अपराध के प्रति अधिक से अधिक लोगों को सतर्क किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है