आरजी कर कांड के खिलाफ साधु-संन्यासी भी सड़क पर
आरजी कर कांड के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए साधु-संतों ने रैली निकाली.
प्रतिनिधि, बैरकपुर आरजी कर कांड के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग पर साधु-सन्यांसी भी सड़क पर उतर आये हैं. रविवार दोपहर को कोलकाता समेत जिले के विभिन्न मठों व मिशनों के साधु-संत खड़दह के श्याम सुंदर फेरीघाट में एकत्रित हुए और विरोध रैली निकाली. उनके साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य भी थे. फेरी घाट से सटे इलाके से निकली यह रैली खड़दह थाना रोड, बीटी रोड होते हुए खड़दह नगरपालिका के पास आकर खत्म हुई. रैली में शामिल लोगों ने निर्मम हत्याकांड में शीघ्र न्याय की मांग की. कोलकाता स्थित सनातनी आश्रम के श्रद्धानंद महाराज ने कहा कि महिला चिकित्सक हत्याकांड की गुत्थी सीबीआइ को जल्द सुलझानी चाहिए. राज्य सरकार को भी केंद्रीय जांच एजेंसी की मदद करनी चाहिए. उन्होंने मृत चिकित्सक के नाम पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक शहीद वेदी और सोदपुर में एक स्मारक बनाया जाना चाहिए.
शिक्षक ने लौटाया बंगरत्न पुरस्कार
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर राज्य सरकार की भूमिका से असंतुष्ट अलीपुरदुआर के शिक्षक व लेखक परिमल दे ने बंगरत्न पुरस्कार लौटाने की घोषणा की. रविवार को अलीपुरदुआर प्रेस कॉर्नर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिया गया बंगरत्न पुरस्कार वह लौटा देंगे. वर्ष 2019 में कंचनजंघा स्टेडियम में उत्तर बंग उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बंगरत्न से सम्मानित किया था. उन्होंने कहा कि पुरस्कार स्वरूप मिले एक लाख रुपये भी वह लौटा देंगे. उन्होंने कहा कि घटना का विरोध पूरे देश में हो रहा है. मामले में सरकार की भूमिका से वह संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए वह सरकार द्वारा दिया गया सम्मान लौटाने का फैसला किया.
उन्होंने पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है