22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिशन की छत पर एयर एंबुलेंस की सुरक्षित लैंडिंग

डिशन हॉस्पिटल का यह रूफटॉप हेलीपैड, "22.30° उत्तर अक्षांश और 88.11° पूर्व देशांतर " पर स्थित बताया गया है.

कोलकाता. डिशन हॉस्पिटल को देश का पहला और अभी तक एकमात्र रूफटॉप हेलीपैड वाला अस्पताल होने का गौरव प्राप्त हो गया है. शुक्रवार को अस्पताल की छत पर एयर एंबुलेंस उतारने का प्रयास सफल हो गया. सुबह 10:45 बजे बेहला फ्लाइंग क्लब से एक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, जिसे पायलट कैप्टन इंद्रनील भट्टाचार्य और सह-पायलट कैप्टन संजीव शर्मा ने सफलतापूर्वक लैंड करा दिया. डिशन हॉस्पिटल का यह रूफटॉप हेलीपैड, “22.30° उत्तर अक्षांश और 88.11° पूर्व देशांतर ” पर स्थित बताया गया है. जमीन से इस हेलीपैड की ऊंचाई 52.45 मीटर है. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से पहले डिशन के रूफटॉप हेलीपैड पर सुरक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां की गयी थीं.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 14 जनवरी, 2025 को डिशन हॉस्पिटल की छत पर एयर एंबुलेंस उतारने की मंजूरी दी थी. इस इजाजत के आधार पर शुक्रवार को अस्पताल की छत पर एयर एंबुलेंस उतारा गया. पता चला है कि डीजीसीए द्वारा अधिकृत एजेंसी ओएसएस एयर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार की उड़ान का संचालन किया और डीजीसीए के विशेष पर्यवेक्षक ने इस परीक्षण की निगरानी भी की. डिशन अस्पताल ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को उड़ान योजना और लैंडिंग के बारे में सूचित कर रखा था, ताकि हर स्तर पर आवश्यक समन्वय सुनिश्चित किया जा सके.

अस्पताल प्रबंधन ने कहा : मरीजों के हित में हेलीकॉप्टर की रूफटॉप लैंडिंग गर्व का विषय

डिसन अस्पताल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सजल दत्ता ने कहा, ””यह हमारे लिए बेहद ही गर्व का क्षण है. रूफटॉप हेलीपैड से गंभीर मरीजों को जल्द और बेहतर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना संभव होगा.””

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें