साइकिल रैली के माध्यम से सुरक्षा जागरूकता अभियान

सिंगुर के रतनपुर ब्रिज से कामारकुंडु एसपी ऑफिस तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक साइकिल रैली आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 1:08 AM

प्रतिनिधि, हुगली.

सिंगुर के रतनपुर ब्रिज से कामारकुंडु एसपी ऑफिस तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक साइकिल रैली आयोजित की गयी. इस अभियान में पश्चिम बंगाल सरकार के कृषि एवं विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. उनके साथ हुगली ग्रामीण पुलिस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कामनाशीष सेन सहित जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस अभियान में शामिल हुए. हरि झंडी हरिपाल की विधायक डाॅ. करबी मन्ना ने दिखायी. इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और सामुदायिक सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना था. साइकिल रैली के दौरान मंत्री श्री मन्ना ने कहा कि यह अभियान नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सतर्क करने और पुलिस-जनसहयोग को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

इस अवसर पर डॉ. करबी मन्ना ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए.

अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस से संपर्क करने का अनुरोध किया.

सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भी अच्छी भागीदारी देखी गयी, जिससे पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version