सागर दत्त मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने हाइकोर्ट में सौंपी रिपोर्ट
सागर दत्त अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय को रिपोर्ट पेश कर बताया कि पांच सितंबर को सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा की घटना रैगिंग नहीं थी
संवाददाता, कोलकाता
सागर दत्त अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय को रिपोर्ट पेश कर बताया कि पांच सितंबर को सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा की घटना रैगिंग नहीं थी. प्रबंधन ने बताया है कि शिक्षक दिवस मनाने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई थी.
मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने कहा कि यहां आरोपों से पता चलता है कि जूनियर डॉक्टर गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसके कारण सीनियर डॉक्टर घायल हो सकते थे. उस मामले में, एक आपराधिक मामला हो सकता है, लेकिन यह रैगिंग की घटना नहीं है.
मामले की अगली सुनवाई अगले बुधवार को होगी. इस घटना में कॉलेज काउंसिल ने 11 छात्रों को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद निलंबित जूनियर चिकित्सकों ने हाइकोर्ट में मामला किया था. इस मामले में हाइकोर्ट ने सागर दत्त अस्पताल के प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की थी. इससे पहले हाइकोर्ट ने निलंबित जूनियर चिकित्सकों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी, लेकिन उनके हॉस्टल में प्रवेश करने पर रोक जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है