बंगाल में कब किसे गोली लग जाये किसी को नहीं पता : दिलीप

दुर्गापुर स्टील टाउनशिप में शनिवार को भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी थे. उन्होंने डेविड हेयर मोड़ पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिस्ड कॉल के जरिए नये सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:58 PM

दुर्गापुर.

दुर्गापुर स्टील टाउनशिप में शनिवार को भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी थे. उन्होंने डेविड हेयर मोड़ पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिस्ड कॉल के जरिए नये सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने चित्रालय मैदान में बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल भी लगायी. मौके पर घोष ने कहा कि राज्य में भयंकर हालात हैं. कब किसे गोली लग जाए, किसी को पता नहीं है. उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया. पूर्व सांसद ने कहा : संगठन को मजबूत करने के लिए साइकिल से गांव-गांव घूमा हूं. अब पार्टी की ओर से वाहन मिला है. सुरक्षा गार्ड भी दिये गये हैं. काफी समय से बाइक नहीं चलायी है. इसलिए आज बाइक चलाकर चाय पीने आया हूं. वहीं, राज्य सरकार की आलोचना करते हुए घोष ने कहा कि पुलिस टोल का पैसा तृणमूल नेताओं के घर तक पहुंचा रही है. इसी वजह से अपराधी उन्हें निशाना बना रहे हैं. तृणमूल नेताओं के परिजनों को अब पुलिस जांच पर भरोसा नहीं रह गया है. वे केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग करते हैं. टैब घोटाले के लिए तृणमूल जिम्मेदार है. टैब का सारा पैसा तृणमूल नेताओं की जेब में गया है. टीवी स्क्रीन पर बने रहने के लिए ममता बनर्जी ड्रामा कर रही हैं. लॉटरी घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि यह पैसा भी तृणमूल नेताओं की जेब में गया है. जिसे भी इसका पैसा मिला है, उसकी केंद्रीय एजेंसी से जांच करा कानून के मुताबिक सजा दी जानी चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. इस्कॉन जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. मौके पर भाजपा विधायक लखन घरुई, अभिजीत दत्ता, पारिजात गांगुली सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद दिलीप घोष बहरमपुर के लिए रवाना हो गये. उधर, तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उत्तम मुखोपाध्याय ने कहा कि भाजपा जैसी पार्टियां कानून तोड़ना सिखाती हैं. इसलिए जनता उनके साथ अब नहीं हैं. 2026 में बंगाल की जनता उन्हें हमेशा के विदा कर देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version