अदालत में संजय ने खुद को फिर बेकसूर बताया, कहा : वह हेडफोन मेरा नहीं था
आरजी कर कांड
आरजी कर कांड
कोलकाता.आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट में खड़े होकर अपना बचाव करने का मौका मिला. अदालत सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर का दावा है कि इस घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है. उसने कहा कि वह महिला डॉक्टर को नहीं जानता. संजय ने यह भी दावा किया कि सेमिनार हॉल से जब्त ब्लू टूथ हेडफोन भी उसके नहीं थे. मुख्य आरोपी संजय रॉय को शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. उसने सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बंद कमरे में जज के सामने अपना पक्ष रखा. पीड़िता के माता-पिता इस दौरान अदालत में मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, वह हर बार की तरह इस बार भी खुद को निर्दोष होने का दावा किया. संजय ने फिर यह कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. इस मामले की अगली सुनवाई अगले साल दो जनवरी को होगी. उस दिन कोर्ट सीबीआइ और आरोपियों के वकील का बयान सुनेगी. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से पीड़ित परिवार के वकील लिखित में अपना पक्ष रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है