सजल घोष ने तृणमूल पार्षद पर अवैध निर्माण का लगाया आरोप

बाघाजतिन के वार्ड-99 स्थित एक इमारत के झुकने के बाद से एक बार फिर अवैध निर्माण को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. इस मुद्दे पर विपक्ष भी सत्तारूढ़ दल को घेरने की कोशिश कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:13 AM

संवाददाता, कोलकाता

बाघाजतिन के वार्ड-99 स्थित एक इमारत के झुकने के बाद से एक बार फिर अवैध निर्माण को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. इस मुद्दे पर विपक्ष भी सत्तारूढ़ दल को घेरने की कोशिश कर रहा है. भाजपा पार्षद सजल घोष ने तृणमूल काउंसिलर अनन्या बनर्जी पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि संतोषपुर इलाके में हाथी के आकार का उन्होंने घर बनाया है, जिसका निर्माण अवैध तरीके से किया गया है. कोलकाता नगर निगम में आयोजित प्रेसवार्ता में सजल ने दावा किया वार्ड- 109 की तृणमूल पार्षद अनन्या बनर्जी ने उक्त स्थान पर पहले दो मंजिला मकान खरीदा. कुछ ही समय बाद उसे पांच मंजिला में तबदील कर लिया. अवैध रूप से तैयार इमारत को गिराने का आदेश था, लेकिन बाद में इसे वैध दिखा दिया गया. यह इमारत पार्षद अनन्या के नाम पर है. सजल घोष ने बताया कि वह इस मुद्दे को शुक्रवार को निगम के मासिक अधिवेशन में उठायेंगे.

वहीं, पार्षद अनन्या ने सजल घोष के आरोपों पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने बस इतना कहा कि इमारत से संबंधित सभी दस्तावेज वैध हैं. वह इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं कि कौन क्या बोल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version