किराने की दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री

किराने दुकान की आड़ में चल रहे अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने विरोध किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 1, 2025 1:21 AM

बारुईपुर. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर के माईपीठ कोस्टल थाना के देवीपुर शनि मोड़ इलाके में किराने दुकान की आड़ में चल रहे अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने विरोध किया. महिलाओं ने एकजुट होकर दुकान में तोड़फोड़ की. आरोपी का नाम विश्वजीत साव है. उसकी पिटाई की गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का भी लोगों ने विरोध करते हुए हमले किये. पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात माइपीठ के देवीपुर शनि मोड़ इलाके में एक किराने की दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री हो रही थी. इससे इलाके की महिलाओं में भारी नाराजगी थी. रविवार रात इलाके की महिलाओं ने तोड़फोड़ किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. आरोपी को आक्रोशित भीड़ से छुड़ाकर ले जाते समय पुलिस का भी महिलाओं ने लाठी लेकर विरोध किया. कथित तौर पर पुलिस पर हमले किये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को बार-बार सूचित किये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिस कारण लोगों ने विरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है