साॅल्टलेक : बहुमंजिली इमारत के पास मिला युवक का शव
साॅल्टलेक सेक्टर फाइव इलाके की एक बहुमंजिली इमारत के पास एक युवक का शव मिला.
कोलकाता. साॅल्टलेक सेक्टर फाइव इलाके की एक बहुमंजिली इमारत के पास एक युवक का शव मिला. घटना की सूचना पाकर इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक नाम परिवेश चटर्जी था. वह मुकुंदपुर का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर युवक सेक्टर फाइव की एक ऊंची इमारत की 16वीं मंजिल से कूद गया. जांचकर्ता इस जानकारी की सत्यता की पुष्टि कर रहे हैं. पुलिस मृतक के कार्यस्थल पर उसके सहकर्मियों और उच्च अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है