संदीप घोष पर अपने मकान में अवैध निर्माण करवाने का भी लगा आरोप

आरजी कर कांड में गिरफ्तार कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर अवैध निर्माण का भी आरोप लगा है. इसे लेकर कोलकाता नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की ओर से घोष के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:19 AM

पूर्व प्रिंसिपल की पत्नी को 30 सितंबर को बुलाया गया है निगम

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर कांड में गिरफ्तार कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर अवैध निर्माण का भी आरोप लगा है. इसे लेकर कोलकाता नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की ओर से घोष के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. महानगर के वार्ड-33 स्थित बेलियाघाटा इलाके में घोष का चार मंजिला मकान है.

आरोप है कि संदीप घोष ने निगम के बिल्डिंग एक्ट का पालन किये बगैर इमारत बनवायी है. 11 सितंबर को संदीप के एक पड़ोसी ने निगम से इसकी शिकायत की. उसका आरोप है कि मकान के चारों तरफ चार फीट की जगह नहीं छोड़ी गयी है. इसके बाद निगम अधिकारियों ने संदीप के आवास का दौरा किया. निगम सूत्रों के अनुसार, संदीप घोष की पत्नी को 30 सितंबर को निगम में बुलाया गया है. आरोप है कि संदीप घोष ने घर के काफी हिस्से को अवैध रूप से बढ़ा लिया है. घर के कुछ हिस्से भी अवैध तरीके बनाये गेय हैं. इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को बताया कि पूरा मामला निगम की निगरानी में है. अधिकारी छानबीन कर रहे हैं. संदीप घोष को नोटिस भी भेज गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version