26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ के समक्ष छठे दिन भी संदीप घोष हुए पेश

कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा पूर्व प्रिसिंपल डॉ संदीप घोष से पूछताछ का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा.

हाथों में फाइल लेकर सीजीओ काॅम्प्लेक्स पहुंचे आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल

संवाददाता, कोलकाता

कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा पूर्व प्रिसिंपल डॉ संदीप घोष से पूछताछ का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. उक्त मामले में वह लगातार छठे दिन भी सीबीआइ के समक्ष पेश हुए.

इस दिन सुबह 9.30 बजे वह सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाजिर हुए. उनके हाथ में एक फाइल भी थी. सीबीआइ कार्यालय जाने के दौरान उन्होंने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

घोष गत शुक्रवार से हर दिन सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हो रहे हैं. उनसे कभी 10 घंटे, तो कभी 12-13 घंटों तक पूछताछ हुई. गत मंगलवार को उनसे करीब साढ़े 11 घंटों तक पूछताछ भी की गयी थी. बुधवार को निर्धारित समय से काफी पहले वह सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच गये थे. उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि वह इतनी जल्दी यहां क्यों आये? घोष इस बात पर भी चुप्पी साधे हुए थे कि उन्हें सीबीआइ कार्यालय बार-बार क्यों बुलाया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ के अधिकारी यह भी जानना चाहते हैं कि जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना के पहले व बाद में घोष क्या-क्या गतिविधियां रहीं? घटना का पता उन्हें कैसे चला और इसके बाद उन्होंने क्या कदम उठाये थे? उन्होंने किससे-किससे संपर्क किया? महिला चिकित्सक की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया कि उन्होंने परिवार को सूचित करने का निर्देश किसे दिया था और कैसे और किसने पुलिस से संपर्क किया था? चिकित्सक की मौत की घटना सामने आने के बाद भी अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में सेमिनार हॉल के पास के कमरों के जीर्णोद्धार का आदेश क्यों दिया था?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें