Kolkata Doctor Murder : संदीप घोष लगातार आठवें दिन पहुंचे सीबीआई कार्यालय
Kolkata Doctor Murder : आरजी कर में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रही है. उसी आधार पर संदीप से पूछताछ की जा रही है.
Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष आज आठवें दिन सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सीबीआई कार्यालय में फिर से पेश हुए. सीबीआई पिछले शुक्रवार से लगातार संदीप से पूछताछ कर रही हैं. गुरुवार को सीबीआई उन्हें लेकर सियालदह कोर्ट भी गई थी. पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए उनके आवेदन की सूचना अदालत को दे दी गई है. आरजी कर में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रही है. उसी आधार पर संदीप से पूछताछ की जा रही है.
संदीप घोष को माना जा रहा है काफी प्रभावशाली
कथित तौर पर संदीप घोष को काफी प्रभावशाली माना जा रहा है. कई लोगों ने आशंका जताई कि वह जांच प्रक्रिया को भी प्रभावित कर सकते हैं. अंततः दबाव में संदीप ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने स्वास्थ्य भवन जाकर अपना त्याग पत्र सौंपा था.संदीप घोष के आरजी कर के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार ने उन्हें नेशनल मेडिकल का निदेशक नियुक्त किया था. लेकिन फिर भी विरोध शुरू हो गया. इसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें छुट्टी पर जाने का आदेश दिया. बाद में संदीप को नेशनल मेडिकल से भी हटा दिया गया.