19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेसिडेंसी जेल में अब ज्योतिप्रिय व पार्थ चटर्जी का नया पड़ोसी बना संजय राय

प्रेसिडेंसी जेल में पांच नंबर सेल में राशन वितरण घोटाले में आरोपी ज्योतिप्रिय मल्लिक का ठिकाना है. अब संजय राय का ठिकाना 21 नंबर सेल हो गया है.

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी संजय राय को अदालत द्वारा 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश के बाद अब उसका नया ठिकाना प्रेसिडेंसी जेल का हाइ सिक्योरिटी वार्ड कहलाने वाला पोइला बाइस वार्ड का 21 नंबर सेल हो गया है. जेल सूत्र बताते हैं कि इस वार्ड में अति संवेदनशील कैदियों के रहने के लिए कुल 22 सेल हैं. इस वार्ड के दो हिस्से हैं. पहले भाग में 22 सेल हैं, इसलिए उनका नाम पोइला बाइस सेल रखा गया है. इस वार्ड के दूसरा हिस्से में मोटी दीवार के साथ लोहे का गेट है.

उसके बाद सेल नंबर 23 से 44 है. उसका नाम तेइसे-चवाल्लिस वार्ड है. इन वार्ड में मौजूद सेल में कोई न कोई ””””””””महत्वपूर्ण”””””””” कैदी रह चुका है. इस बार उस लिस्ट में आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी संजय राय इसमें शामिल हुआ है. पेशे से वह कोलकाता पुलिस में सिविक वाॅलंटियर के पद पर कार्यरत था. शुक्रवार को सियालदह कोर्ट से न्यायिक हिरासत का निर्देश मिलने के बाद आरोपी को प्रेसिडेंसी सुधार गृह में लाया गया.

वहां उसे 21 नंबर सेल में रखा गया है. इसी वार्ड के दो नंबर सेल में शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी रह रहे हैं. वहीं, पास के पांच नंबर सेल में राशन वितरण घोटाले में आरोपी ज्योतिप्रिय मल्लिक का ठिकाना है. अब संजय राय का ठिकाना 21 नंबर सेल हो गया है. राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य का पता एक समय पार्थ से चार घर की दूर सेल नंबर सात हुआ करता था. शांतिप्रसाद, सुबीरेश भी कभी वार्ड 23-44 में रहते थे.

जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल अधिकारियों की प्रेसिडेंसी जेल पर कड़ी निगरानी है. वहां कई जेल प्रहरी तैनात हैं. इसके अलावा सभी 22 सेल में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. पार्थ, ज्योतिप्रिय के अलावा सजायाफ्ता कैदी आफताब अंसारी में रह रहा है. अब आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार संजय को वहां रखा गया है. लगातार उसकी हरकतों पर निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें