सांकराइल पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेजा

सांकराइल में पत्नी को दूसरे के साथ जबरन यौन संबंध बनाने के एक मामले की जांच में जुटी पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल फोन को जांच के लिए साल्टलेक स्थित साइबर अपराध शाखा में भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 2:01 AM

पत्नी को जबरन दूसरे के साथ यौन संबंध बनाने को बाध्य करने का मामला

संवाददाता, हावड़ा

सांकराइल में पत्नी को दूसरे के साथ जबरन यौन संबंध बनाने के एक मामले की जांच में जुटी पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल फोन को जांच के लिए साल्टलेक स्थित साइबर अपराध शाखा में भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. साक्ष्य जुटाने के लिए फोन को जांच के लिए भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि अगर पीड़िता घर पर असुरक्षित महसूस करती हैं, तो वह इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दे. पुलिस सुरक्षा देगी. साथ ही पीड़िता अपना बयान नये सिरे से दर्ज कराने की इच्छुक हैं, तो उनका बयान लेने के लिए महिला पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा. पुलिस उनकी हरसंभव मदद करेगी. पुलिस उनके साथ है. मामले की अगली सुनवाई 11 दिसबंर की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version