पार्थ चटर्जी का करीबी संतू गंगाेपाध्याय अरेस्ट
शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआइ ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी माने जानेवाले संतु गंगोपाध्याय को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआइ ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी माने जानेवाले संतु गंगोपाध्याय को गिरफ्तार किया है. कथित तौर पर शुरुआत में उन्होंने भर्ती भ्रष्टाचार में एक एजेंट के रूप में काम किया था. संतु पर अलग-अलग समय में भर्ती भ्रष्टाचार के अरबों रुपये जमा करने का आरोप लगा था. उस मामले में सोमवार को सीबीआइ ने संतू को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले इडी की चार्जशीट में भी संतू का नाम शामिल था. वहां भी इडी ने उन पर करोड़ों रुपये की डील करने का आरोप लगाया था. राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के के एक निर्वाचनी क्षेत्र बेहला में संतू का घर है. एक समय वह तृणमूल से भी जुड़े थे. कथित तौर पर, संतू शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपी हुगली के निष्कासित तृणमूल नेता कुंतल घोष, शांतनु बनर्जी और हुगली के व्यवसायी अयान शील के भी संपर्क में था. अब आरोपी से सीबीआइ की टीम पूछताछ कर अन्य लोगों के नाम जानने की कोशिश करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है