पुलिस के पहरे में हुई सरस्वती पूजा

नदिया के हरिणघाटा प्राइमरी स्कूल में सरस्वती पूजा पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:53 AM

कल्याणी. योगेशचंद्र चौधरी लॉ कॉलेज की तरह नदिया जिले के हरिणघाटा प्राइमरी स्कूल में भी पुलिस के पहरे में सरस्वती पूजा हुई. यह तस्वीर नदिया के हरिणघाटा थाना पुलिस के तहत नागारुखारा दसबेरिया दास गोल्डंगा प्राइमरी स्कूल में पूरे दिन देखी गयी. संयोग से कुछ दिन पहले इसी स्कूल में सरस्वती पूजा करने पर शिक्षक को ट्रांसफर की धमकी दी गयी थी. आरोप तृणमूल बूथ अध्यक्ष अलीमुद्दीन मंडल पर लगा, जिसे लेकर काफी दबाव था. एक दिन पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इलाके का दौरा किया था. वहां से उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. इस बीच पूरे दिन पुलिस के पहरे में पूजा चलती रही. अंजलि पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रशासन ने स्कूलों में भीड़ न जुटने का आदेश दिया है. अभिभावकों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. स्थानीय एक महिला ने कहा कि मैंने पहले कभी पुलिस को पूजा में इस तरह लाते नहीं देखा. यह पहली बार है जब मैंने ऐसा देखा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर स्कूल में सरस्वती की पूजा नहीं होगी तो कहां होगी? सरस्वती विद्या की देवी हैं. यहां पूजा रोकने की कोशिश करना ठीक नहीं है. अच्छा है कि अंत में ऐसा हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version