कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के पूर्वी क्षेत्र (इस्टर्न रीजन) के विशेष निदेशक सत्यव्रत कुमार नियुक्त किये गये हैं. वह 2004 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के अधिकारी हैं. कुमार का कार्यक्षेत्र पूर्वी क्षेत्र में प्रवर्तन मामलों को देखना होगा. वह इडी में अपने प्रभावशाली कार्यकाल के लिए जाने जाते हैं और उनकी नयी भूमिका में उनकी जिम्मेदारी पूर्वी क्षेत्र में कानून प्रवर्तन की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने की होगी. पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाला, शिक्षक नियुक्ति घोटाला समेत भ्रष्टाचार के कुछ महत्वपूर्ण मामले हैं, जिनकी जांच इडी कर रही है. भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के अधिकारी सत्यव्रत कुमार का नाम काफी जाना पहचाना है. वह इडी में कई अहम जांचों शामिल रह चुके हैं. इनमें उद्योगपति विजय माल्या से लेकर नीरव मोदी तक के मामले शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सत्यव्रत कुमार ने लंदन जाकर भी इन दोनों के प्रत्यर्पण संबंधी मामले में भारत सरकार की तरफ से अहम भूमिका अदा की थी. इडी के वेस्टर्न रीजन के विशेष निदेशक सुभाष अग्रवाल को नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है