सौरभ ने की साइबर धमकी की शिकायत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने साइबर धमकी और मानहानि की शिकायत दर्ज करायी है,
पुलिस ने शुरू की जांच कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने साइबर धमकी और मानहानि की शिकायत दर्ज करायी है, जिसकी जांच बुधवार को कोलकाता पुलिस ने शुरू कर दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सौरभ की सचिव ने मंगलवार की रात कोलकाता पुलिस के साइबर अनुभाग को एक ईमेल भेज कर शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि सचिव ने ई-मेल के साथ एक वीडियो लिंक भी साझा किया है. सौरभ की सचिव ने ईमेल में लिखा, ‘मैं मृण्मय दास नाम के एक व्यक्ति से जुड़ा साइबर धमकी और मानहानि का मामला आपके संज्ञान में लाने के लिए लिख रही हूं. इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सौरभ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गयी है, जो उनकी प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक हैं.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है