सौरभ ने सीएम के साथ की बैठक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली मंगलवार शाम को अचानक राज्य सचिवालय नबान्न भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:42 AM

संवाददाता, कोलकाता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली मंगलवार शाम को अचानक राज्य सचिवालय नबान्न भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की. सचिवालय सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री व सौरभ गांगुली के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक हुई, जिसमें इस्पात कारखाने की स्थापना को लेकर भी बातचीत की गयी. हालांकि, इस संबंध में औपचारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. बताया गया है कि हाल ही में संपन्न हुए आठवें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में सौरभ गांगुली भी पहुंचे थे और उन्होंने मुख्यमंत्री की जम कर तारीफ की थी. जानकारी के अनुसार, सौरभ गांगुली मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे नबान्न पहुंचे और 45 मिनट बाद करीब 6:15 बजे वहां से निकल गये. राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद नबान्न से निकलते समय संवाददाताओं के प्रश्न का जवाब देते हुए सौरभ गांगुली ने कहा कि किसने कहा है कि कंपनी ने एक रुपये में जमीन खरीदी है. सालबनी में स्टील प्लांट लगाने के लिए जमीन खरीदने के लिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपये खर्च किये हैं और निविदा के माध्यम से जमीन खरीदी गयी है. उन्होंने बताया कि 20 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 100 करोड़ रुपये में कुल 350 एकड़ जमीन खरीदी गयी है.

हालांकि, प्रयाग ग्रुप के मालिक ने हाइकोर्ट में इससे संबंधित मामले में दावा किया है कि उक्त जमीन की वर्तमान कीमत 2700 करोड़ रुपये है. इस मामले की अगली सुनवाई 13 फरवरी को होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version