प्रतिनिधि, हुगली
चंडीतला स्थित एक स्कूल में एडमिशन के लिए अतिरिक्त पैसे लेने का आरोप लगाते हुए वामपंथी छात्र यूनियन के समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन किया गया. स्थिति तब तनावपूर्ण हो गयी, जब तृणमूल और कांग्रेस के समर्थक भी वहां पहुंच गये. विवाद बढ़ते देख स्कूल प्रबंधन ने एडमिशन प्रक्रिया स्थगित कर दी.
जनाई के बाक्सा बीएन उच्च विद्यालय में प्रवेश शुल्क बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन बिना किसी जानकारी के सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूल रहा है. बाहर से आये छात्रों पर 800 रुपये देने का दबाव डाला जा रहा है. इसे लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद शुरू हो गया. अभिभावकों के समर्थन में डीवाइएफआइ और एसएफआइ के समर्थक भी खड़े गये. उधर, सूचना मिलने के बाद चंडीतला थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन के साथ बैठक की. निर्णय लिया गया कि आगामी बुधवार को एक नोटिस जारी कर प्रवेश शुल्क की स्पष्ट जानकारी दी जाएगी. उसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अंजन चक्रवर्ती ने कहा कि प्रवेश शुल्क वृद्धि को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ. उन्होंने सभी पक्षों से चर्चा की है. आगामी बुधवार को अभिभावकों को सूचना देने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है